सासाराम, मई 27 -- शिवसागर, एक संवाददाता। डुमरी पंचायत की प्रयागपुर में आंगनबाड़ी केंद्र व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन बनकर तैयार है। लेकिन, शिक्षिका पर उसमें शैक्षणिक कार्य नहीं कराने तथा मध्याह्न भोजन कागज पर बनाने का आरोप लगाया गया था। इसकी जांच वरीय अधिकारियों द्वारा की गई। जांच के बाद बीईओ ने बताया कि प्रधान शिक्षिका संगीता कुमारी को निलंबन के लिए विभाग को पत्र भेजा जाएगा। बताया जांच में उनका कार्य विभागीय मापदंड के अनुकूल नहीं पाया गया। बताते चलें कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय प्रयागपुर में प्रधान शिक्षिका संगीता कुमारी द्वारा छात्रों को एमडीएम के तहत प्रतिदिवस भोजन बनाकर खिलाया गया। लेकिन, यह सब कागजों में किया गया था। बताया जाता है कि प्रति दिवस मेनू के अनुसार खाना बनाने की सूचना ऑनलाइन भेजी जा रही थी। लेकिन, ऑनलाइन में समरसेबल पं...