भागलपुर, अगस्त 29 -- सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र में नयागांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, हेमरा में मध्याह्न भोजन का चावल बेचे जाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल के बच्चों ने मध्याह्न भोजन का चावल आइसक्रीम विक्रेता को बेचा। पूछताछ में एक बच्चे ने बताया कि शिक्षक के कहने पर चावल बेचा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक की मिलीभगत से यह कार्य नियमित रूप से होता है। प्रधानाध्यापक मो. हसनेन ने दावा किया कि गंदा और खराब चावल पन्नी में रखा गया था, जिसे बच्चा ले गया, लेकिन इसे बेचने की बात गलत है। सहायक शिक्षक नीरज कुमार झा ने भी यही बात दोहराई। मध्याह्न भोजन प्रभारी भूपेश कुमार ने बताया कि हड़ताल क...