बक्सर, जनवरी 22 -- मेडिएशन बढ़ते मुकदमों के बोझ को भी कम करने में सहायक सिद्ध लंबी न्यायिक प्रक्रिया के कारण रिश्तों में कटुता आ जाती है बक्सर, हमारे संवाददाता। मेडिएशन फॉर द नेशन कार्यक्रम के द्वितीय चरण अब तक 50 मामलों को मध्यस्थता से निपटारे के लिए चिन्हित किया गया है। इन मामलों के समाधान से संबंधित पक्षों को शीघ्र और सुलभ न्याय मिलने की उम्मीद है। इस आशय की जानकारी डालसा सचिव नेहा दयाल ने दी। बताया कि मध्यस्थता (मेडिएशन) विवाद निपटारे का एक प्रभावी, गोपनीय और पूर्णतः स्वैच्छिक माध्यम है। इस प्रक्रिया से न केवल समय और धन की बचत होती है। बल्कि न्यायालयों पर बढ़ते मुकदमों के बोझ को भी कम करने में यह सहायक सिद्ध हो रही है। बताया कि मध्यस्थता की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें किसी भी पक्ष पर निर्णय थोपा नहीं जाता। एक निष्पक्ष मध्यस्थ की उपस...