संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से कहा कि 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामलें, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पतित के बंटवारे से सम्बन्धित मामले, बेदखली से सम्बन्धित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले ...