बांका, अगस्त 14 -- बांका, निज संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर में चलाए जा रहे "मिडिएशन नीड ऑफ नेशन" टैग लाइन के साथ 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के तहत पारिवारिक विवाद,वैवाहिक मामलों के वाद, बैंक ऋण के साथ ही मोटर यान दुर्घटना अधिनियम के तहत पीड़ितों के दावा का निवारण बीमा कंपनी से मध्यस्थता कर प्रशिक्षित न्यायिक पदाधिकारी और मध्यस्थ अधिवक्ता के पैनल द्वारा काफी लंबे समय से लंबित कांडों का निस्तारण मध्यस्थता केंद्र पर कराया जा रहा है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में मध्यस्थता कमिटी के अध्यक्ष सह फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश धर्मेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कोर्ट से कई तरह के मामलों को चिन्हित करके मिडिएशन के लिए सभी पक्षकारों को भेजा जा रहा है जहां नियमानुकूल सुनवाई करते हुए दोनों पक्ष में मेल मिलाप कराकर वादों क...