भोपाल, जुलाई 8 -- मध्य प्रदेश में मॉनसून ने पूरी तरह से अपने पांव पसार लिए हैं। आज भी कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल से इंदौर और जबलपुर से ग्वालियर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। जानिए कहां कैसा मौसम रहेगा।आज कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में सुबह से ही रिमझिम बारिश का माहौल है, जिसने उमस भरी गर्मी को थोड़ा सुकून दिया है।रेड और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, सागर, दमोह, और छिंदवाड़ा जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहा...