भोपाल, जुलाई 11 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून इस बार जमकर बरस रहा है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिन मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। जानिए कहां कैसा मौसम रहेगा।MP में रिकॉर्ड तोड़ बारिश मध्यप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस साल खूब बरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में ही प्रदेश में सामान्य से 74% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों, जैसे बालाघाट में 35 सेंटीमीटर और रायसेन में 20 सेंटीमीटर बारिश ने जमकर धमाल मचाया है। मॉनसून ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है, और 11 से 14 जुलाई तक पश्चिमी मध्यप्रदेश, जबकि 13 से 15 जुलाई तक पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभ...