आगरा, सितम्बर 10 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन गत 25 अगस्त को अगवा की गई तीन साल की बालिका को ढोलना थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया है। ग्वालियर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सटीक जानकारी पर ढोलना क्षेत्र में दविश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। बालिका व आरोपियों को लेकर पुलिस ग्वालियर के लिए लौट गई। बुधवार को ग्वालियर पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है। हालांकि इस बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में ढोलना थाना पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है। एसपी कार्यालय रेल भोपाल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गत 26 अगस्त को रजनी अहिरवार ने अपनी तीन वर्षीय बेटी राधा के अगवा होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बेटी मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स...