मधुबनी, जनवरी 20 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के मधेपुर पूर्वी वार्ड दस में दो पक्षों के बीच रविवार को हुई झड़प में पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में इलाज कराया गया। मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। एक पक्ष से लाल मिश्रा, राहुल मिश्रा तथा नीतीश कुमार मिश्रा जख्मी हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से चंदन मिश्रा एवं छोटू कुमार मिश्रा जख्मी हुए। इस संबंध में लाल मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में चंदन मिश्रा, छोटू मिश्रा सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के चंदन कुमार मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लाल मिश्रा सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या के दो नामजद आरोपित चंदन मिश्रा एवं छोटू मिश्रा को गि...