मधुबनी, जनवरी 13 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के मधेपुर पश्चिमी के बघंडीसराय मोहल्ले में दो पक्षों में हुई झड़प में चार महिला सहित सात लोग जख्मी हो गए। मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। इस झड़प में मो. मुर्तजा खान, शहनाज खातून, सहानी खातून, 24 वर्षीय मो आजाद, 50 वर्षीय सैफूल खातून, 21 वर्षीय मो चांद खान तथा 18 वर्षीय अनिशा खातून जख्मी हुए हैं।गंभीर रूप से जख्मी अनिशा खातून, मो चांद खान, मो आजाद एवं मुर्तजा खान प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...