मधुबनी, जून 12 -- झंझारपुर/ मधेपुर,निज प्रतिनिधि। मधेपुर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में दो मोटरसाइकिल की चोरी की गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास गांव निवासी राजीव कुमार झा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि सिकरिया गांव निवासी साहिल कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह के घर पर एक राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने वे पहुंचे थे। रात के समय उनके दरवाजे पर बाइक खड़ी कर सोने चले गए। सुबह होने पर वहां बाइक नहीं पाया।चोरी गई एक बाइक हौंडा साइन है जबकि दूसरी बाइक स्प्लेंडर प्रो मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी शशि शेखर कुमार का था। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि चोरी गई बाइक की बरामदगी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...