मधेपुरा, जनवरी 25 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड के बलिया गांव में आयोजित कृषि मेला में कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि जिला विशेष फसल योजना के तहत मधेपुरा को कृषि का मॉडल जिला बनाया जाएगा। इसके लिए जिला विशेष फसल रणनीति तैयार की जा रही है। इसके तहत मक्का, धान, सब्जी, मत्स्य व पशुपालन आधारित क्लस्टर मॉडल विकसित किए जा रहे हैं। कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव में शनिवार को दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी सह किसान मेला शुरू हो गया। मेला का उद्घाटन कृषि मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जननायक कर्पूरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कृषि मेला के उदघाटन समारोह में कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मधेपुरा को कृषि नवाचार मॉडल जिला बनाने का संकल्प है। खाद-बीज की समु...