सहरसा, जुलाई 11 -- सहरसा। मधेपुरा के बीएसईआईडीसी कार्यपालक अभियंता तौफिक आलम को सहरसा बीएसईआईडीसी कार्यपालक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे अभी सुपौल बीएसईआईडीसी कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में है। गुरुवार को प्रभारी कार्यपालक अभियंता ने सहरसा डीईओ हेमचंद्र के पास योगदान किये। बीएसईआईडीसी कार्यालय सील रहने से वे अपने कार्यालय नहीं जा सकें और मधेपुरा के लिए निकल गए। इस दौरान बीएसईआईडीसी के सभी अभियंता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...