भागलपुर, दिसम्बर 27 -- मधेपुरा।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के वर्षों से लंबित प्रोन्नति लागू करवाने को लेकर 30 दिसम्बर को डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना-धरना प्रदर्शन का एलान किया है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भुवन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 20 वर्षों से राष्ट्र की मुख्यधारा शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक सरकार एवं विभाग के मनमानी व डपोरशंखी नीति से त्रस्त हैं। सरकार सिर्फ शिक्षकों की समस्या समाधान करने की डपोरशंखी व्यानबाजी करते हैं। श्री कुमार ने कहा कि बिहार पंचायत-नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 के यथा संशोधित नियमावली 2012 एवं 2020 के कंडिका क्रमशः15 तथा 16 में निहित प्रावधान होने के बावजूद 20 वर्षों से काम करने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति स्नातक...