भागलपुर, सितम्बर 15 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि बेलाही में शारदीय नवरात्र के आयोजन को लेकर गांव के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में ग्रामवासियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता दीपक चौधरी ने की। बैठक में श्री महावीर मां दुर्गा नाट्य कला परिषद्, बेलाही के तत्वावधान में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा पर विचार विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में हर वर्ष की तरह धूमधाम से कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। पूजा कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर पूजा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये संतोष झा, सचिव अमित चौधरी, उपसचिव नीरज मिश्रा, सूरज चौधरी संयोजक हरि नारायण चौधरी, सह संयोजक अजीत चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक चौधरी, रोहित झा, कोषाध्यक्ष प्रशांत चौधरी सहकोषाध्यक्ष सोनू चौधरी को दायित्व दिया...