भागलपुर, जून 6 -- कुमारखंड,निज संवाददाता । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूर्वी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में छह पंचायत के शक्ति केंद्र प्रभारी व पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड के रामनगर महेश काली मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर शक्ति केंद्र प्रभारी व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौतम राणा साह ने किया। उन्होंने बैठक में मौजूद रामनगर महेश, पुरैनी, परमानंदपुर, मंगरवाडा, लक्ष्मीपुर भगवती व इसराइन खुर्द पंचायत के शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के अलावा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से जोड़ने और घर घर जाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई...