भागलपुर, जून 14 -- मधेपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के आजाद टोला में शुक्रवार रात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना खेदन बाबा चौक के पास साहुगढ़ जाने वाली सड़क पर हुई। मृतक की पहचान आजाद टोला वार्ड दो निवासी तरुण यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार यादव (30) के रूप में हुई। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। बताया गया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के दरोगा इंद्रजीत तांती के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...