भागलपुर, जून 6 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।जीविका के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की महिलाओं और ग्रामीणों द्वारा बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई अहम मांगें सामने आ रही है, जो क्षेत्रीय विकास और सामाजिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकती हैं। शुक्रवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत परमानंदपुर वार्ड 3 में चंदन जीविका महिला ग्राम संगठन, वार्ड 12 में कृष्णा जीविका महिला ग्राम संगठन व इसराइन खुर्द पंचायत में दुर्गा जीविका महिला ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीपीएम मनोज कुमार व क्षेत्रीय समन्वयक कुमार श्रवण ने विशेष रूप से भाग लिए और महिलाओं को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उसका किस तरह लाभ लिया जाए इसके बारे में बताया।इस अवसर पर जीविका से जुड़ी दीदियो...