भागलपुर, जुलाई 7 -- चौसा, निज संवाददाता। करीब पच्चीस वर्षों से चौसा प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र की टिल्लारही व घोषई नहर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति नहीं होने से सैकड़ों किसान परेशान बने हुए हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से पच्चीस साल बाद भी क्षतिग्रस्त नहर के तटबंधों का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। साथ ही नहर की समुचित साफ-सफाई भी नहीं हो पायी है। इतना हीं नहीं विभाग की लचर व्यवस्था के कारण दोनों नहर के दर्जनों जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है अतिक्रमणकारियों द्वारा नहर के तटबंध और बाहरी भूभाग के साथ-साथ वितरणी के अंदर के भाग को भी कई जगहों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। धुरिया गोठ और टिल्लारही के बीच जगह-जगह पिछले करीब पच्चीस से अधिक साल से नहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके कारण घोषई टिल्लारही की नहर में जलालपूर्ति न...