भागलपुर, सितम्बर 22 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में कलशथापन के साथ हीं सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। नवरात्र को लेकर श्रद्धा भक्ति का माहौल कायम हो गया। रामपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण से दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया। गाजे-बाजे और जय माता दी के जयकारों के बीच कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई सुरसर (बलुवाहा) नदी तक पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित मधुसूदन ठाकुर ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लौटकर कलश स्थापना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और कन्याओं द्वारा उठाए गए कलशों को विधि-विधान के साथ मंदिर प्रांगण में रख...