भागलपुर, जून 6 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने सेन्ट्रल बैंक से रूपया निकासी कर अपने घर राजगंज लौट रही एक महिला से नगर पंचायत के शास्त्री चौक के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े 40 हजार रूपया लूट लिया। सघन आबादी वाले व्यवसायिक क्षेत्र में दोपहर 12 बजे रूपया लूटे जाने की घटना से लोग सन्न रह गये राजगंज के वार्ड-12 गहिरका टोला निवासी सुभाष मेहता की पत्नी रंजू देवी सेन्ट्रल बैंक के अपने खाता से रूपया निकासी कर बाइक से घर लौट रही थी। शास्त्री चौक से आगे बढ़ते पीछे से रेकी करते आ रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से ओवरटेक करते बगल में आया। बाइक के पीछे मुंह को गमछे से ढंक कर बैठे बदमाश ने तेजी से झपट्टा मार हाथ से रूपयों का थैला छीन लिया और धक्का मार गिरा दिया। अप्रत्याशित रूप से घटी घटना को अंजाम देकर बदमाश तेजी से बाइक चलाते...