भागलपुर, दिसम्बर 27 -- ग्वालपाड़ा। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 35 लीटर देशी महुआ शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। कार्रवाई के दौरान तस्कर चकमा देकर भागने में सफल हो गया। हालांकि लोगों ने उसकी पहचान उजागर कर दी है। आरोपी पिंटू शर्मा शाहपुर पंचायत के वार्ड 16 बलवा सिंदुवारी गांव का रहने वाला है। मामले की जानकारी देते हुए थाना में पदस्थापित एसआई उपेंद्र कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को दिन में गश्ती के दौरान सूचना मिली कि आरोपों चोरी - छिपे अपने घर में महुआ शराब का कारोबार करता है। सूचना के बाद उसके घर पर दबिश दी गई। पुलिस वाहन को देख कर आरोपी भागने लगा। पुलिस बलों के साथ उसका पीछा किया। लेकिन संकरी गली और घनी आबादी का लाभ उठा कर वह भागने में सफल हो गया। लोगों की मौजूदगी में उसके घर की तलाशी ली गई। कमरे की तलाशी...