भागलपुर, जून 6 -- शंकरपुर। मौरा झरकाहा पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण करने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीओ राहुल कुमार ने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने वाले 14 लोगों को नोटिस भेजा। उनसे 30 जून 2025 तक जवाब मांगा गया है। सीओ ने बताया कि वाद संख्या 1-2025-26 के तहत वार्ड-4 के मुक्ति लाल यादव, अनंत यादव, मूलचंद, सुभाष, सुबोध, शंभू, विजय, मुंशीलाल, हंसराज, भूपेंद्र सनमोल, क्रांति, सहदेव, राजकुमार यादव को नोटिस जारी किया गया है। तय समय में जवाब नहीं देने पर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। ग्रामीणों ने बताया कि मोरा मोजा टोला झरकाहा वार्ड नंबर 4 की सड़क संख्या 12128 और 12275 पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस सड़क पर शौचालय, टूटी पाइप, झोपड़ी और छोटा घर बनाकर रास्ता बंद ...