भागलपुर, अगस्त 25 -- कुमारखंड। प्रखंड के सिहपुर गढ़िया वार्ड 12 में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उनके परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। बताया गया कि सिहपुर गढ़िया वार्ड 12 निवासी पिंटू मंडल के पुत्र गोविंद कुमार (9) सोमवार सुबह सबेरे घर में खेल रहा था कि इसी बीच वह बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया‌। शोर मचाने पर बगल के पडोसी दौड़ के आया और उसे लेकर कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर राजीव रंजन ने प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया। घायल बालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...