भागलपुर, अगस्त 24 -- मधेपुरा। जिले के चौसा थाना क्षेत्र में गोली मारकर निजी कामनी के मुंशी वैभक के हत्या करने में संलिप्त आठ आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मृतक के भाई ने दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।मुंशी हत्याकांड के दो आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। चौसा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम की गोली मार कर एक निजी कंपनी के मुशी की हत्या की गई थी। हत्याकांड के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर भरी हंगामा किया था। एसपी संदीप सिंह ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...