अररिया, जनवरी 13 -- आलमनगर, एक संवाददाता पुलिस ने लूट गए बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि केस के अनुसंधानकर्ता एसआई दीपक कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से रविवार की देर रात सहरसा जिला अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के गोंदराम गांव से बीते दिनों आलमनगर थाना क्षेत्र से लूट गए अपाचे बाइक बरामद किया। बाइक के बरामद होने पर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी गोंदराम गांव का टनटन रजक उर्फ़ राजेश रजक बताया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर पुरे मामले का खुलासा कर लिया गया है। लूट कांड में शामिल अन्य बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द हीं उसके गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि आलमनगर थाना क्षेत्र के क्राइम कंट्रोल सड़...