भागलपुर, अगस्त 21 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में रजनी से मुरलीगंज के बीच जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बन जाने से आवागमन करने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क के बीच कई जगहों पर बने गड्ढे और जल जमाव खतरनाक साबित हो रहा है। गड्ढों में पानी जमा रहने के कारण आवा-जाही करने वालो को गहराई की पता नही चल पाते हैं और वे दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होते हैं। जबकि प्रतिदिन मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड होकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद आज तक किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है। देखा जाए तो मुख्य सड़क के मेंटेनेस व मरम्मती कराने के प्रति विभाग और जिला प्रशासन उदासीनता बरत रहे हैं। आलम यह है कि मुख्य सड़क में खासकर कोल्हायपट्टी से भेलाहीं गाँव के बीच कई जगहो पर छोटे व बड़े गड्ढ...