अररिया, जनवरी 13 -- आलमनगर, एक संवाददाता बदमाशों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे एक बाइक की डिक्की तोड़कर 30 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर रुपए की बरामदगी का गुहार लगाया है। बताया गया कि सिंहार पंचायत अंतर्गत तिलकपुर गांव के स्व. कपलेश्वर प्रसाद सिंह का पुत्र मुरलीधर सिंह सोमवार को आलमनगर स्थित सेंट्रल बैंक से 30 हजार रुपए का निकासी कर अपने बाइक के डिक्की में रखा और सीएचसी पहुंचकर बाइक खड़ी कर दिया। खुद सीएचसी में डॉक्टर से मिलने चला गया। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने डिक्की खोलकर उक्त रुपया, पासबुक आदि कागजात लेकर फरार हो गया। घटना स्थल के पास लगा सीसीटीवी कैमरा में रुपया निकालने का सारा नजारा कैद हो गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही ह...