भागलपुर, अक्टूबर 3 -- मधेपुरा। शहर के आजाद टोला वार्ड सात में गुरुवार की देर शाम घात लगाए बदमाशों ने गोली मार कर एक युवक को जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। गोली लगने से जख्मी युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जख्मी युवक की पहचान वार्ड दो निवासी स्वर्गीय चंद्रकिशोर यादव का पुत्र आशीष यादव (25) के रूप में की गयी। जख्मी युवक के परिजनों के अनुसार आशीष गुरुवार की शाम मेला देखने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान आजाद टोला के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमशों ने आशीष पर गोली चला दी। छाती में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। गोलीबारी की घटना से मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में आशीष को सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखत...