भागलपुर, दिसम्बर 27 -- कुमारखंड। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड 11 दिधिया ऋषिदेव टोला में रहने वाले करीब 200 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष सह भावी मुखिया प्रत्याशी राहुल कुमार यादव ने भीषण ठंड को देखते हुए जरुरतमंद गरीब व निसहाय, बुजुर्ग महिला पुरुष व महादलित लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव के समाज के जरुरतमंद गरीब व निसहाय लोगों की सेवा भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी ओर से दिधिया ऋषिदेव टोला में रहने वाले करीब 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया है। ताकि इस भीषण ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और हर जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान दीपक कुमार, रणध...