भागलपुर, अक्टूबर 12 -- कुमारखंड। श्रीनगर थाना पुलिस ने लगातार छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगह से चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि शनिवार को की गई छापामारी में मारपीट मामले के आरोपी पोखरिया टोला निवासी मो आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शुक्रवार की रात की गई छापामारी में मारपीट मामले के तीन आरोपी लक्ष्मीपुर भगवती मो असरफ उर्फ अफसार, मो जसीरुद्दीन व मो एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...