भागलपुर, नवम्बर 7 -- चौसा। फुलौत थाना क्षेत्र के कोशी के सहायक नदी बलोरा घाट में शुक्रवार को शौच करने के दौरान एक बच्चा डूब गया। मृतक बच्चा मोरसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 के अमनी टोला का रहने वाला बताया जा रहा है।‌ घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में नदी से शव बरामद करने के लिए देर शाम तक गोताखोर लगे रहे लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया था। ‌घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों के रोने की चित्कार गांव में माहौल गमगीन हो गया है। बताया गया कि मोरसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 के अमनी टोला निवासी प्रकाश मुनी का पुत्र सौरभ कुमार (4) गांव के कुछ बच्चों के साथ सच करने के लिए गांव के ही पास अवस्थित कोशी के सहायक नदी के किनारे गया था। शौच करने के दौरान वह किनारे से लुढ़क कर गहरे पानी में जाकर डूब गया। घटना के बाद शौच करने उसके साथ गए गांव के अन्य बच्चों के द...