देहरादून, जुलाई 7 -- जीएमएस रोड स्थित मधु विहार सोसाइटी के चुनाव में कैलाश नेगी अध्यक्ष और राकेश कुमार अरोड़ा सचिव चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मृगेंदर कपूर और अनिल वर्मा को शिकस्त दी। इसके अलावा मुकेश पटेल कोषाध्यक्ष, मीतू सोन उपाध्यक्ष, पुष्पा सिंह सहसचिव पद पर सर्वसम्मति से चुने गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कालोनी में जाकर मिष्ठान वितरण किया। लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। चुनाव प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...