बाराबंकी, जनवरी 19 -- देवा शरीफ। टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कॉलेज में अध्ययनरत मधु विश्वकर्मा (18) पुत्री उत्तम वर्मा निवासी रेंदुआ पलहरी, देवा कम उम्र में ही अपनी कलात्मक प्रतिभा से अलग पहचान बना रही हैं। राधा-कृष्ण जैसे आध्यात्मिक विषयों पर उनके द्वारा बनाए गए स्केच न केवल कला के प्रति उनकी गहरी समझ को दर्शाते हैं, बल्कि उनके मन की संवेदनशीलता और रचनात्मक सोच को भी उजागर करते हैं। मधु का मानना है कि कला केवल शौक नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। सीमित संसाधनों के बावजूद वे निरंतर अभ्यास कर अपनी कला को निखार रही हैं। उनकी महत्वाकांक्षा है कि वे भविष्य में फाइन आर्ट्स और डिजाइन के क्षेत्र में उच्च स्तर पर पहचान बनाएं और अपनी कला के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दें। कॉलेज के शिक्षकों व सहपाठियों का कहना है कि मधु में सी...