देहरादून, दिसम्बर 26 -- देहरादून। इंग्लिश स्पेल जीनियस और मैथ्स विजार्ड विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता में गणित विजार्ड में मधु और अंग्रेजी स्पेल में करण कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। शुक्रवार को गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। दोनों प्रतियोगिता में राजकिया प्राथमिक विद्यालय डांडा लखौंड के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़, गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गौतम, पूर्व बीआरसी लक्ष्मण रावत, दोनों बीआरपी व रायपुर के सीआरपी सतीश नौटियाल समेत अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...