चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- चक्रधरपुर। मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता व उप विजेताओं को विद्यालय के निदेशक नृपेंद्र कुमार महतो, प्राचार्य प्रशांत तिवारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक नृपेंद्र कुमार महतो ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है और हार-जीत स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चे अनुशासन, टीमवर्क, धैर्य और विनम्रता जैसे जीवनोपयोगी कौशल सीखाता है और जीवन में सफल होने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...