चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर।मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसान तेलिया चक्रधरपुर की प्रार्थना सभा में आजाद भारत के स्वतंत्रता सेनानी सह झारखंड का मसीहा आदिवासी नेता एवं समाज सुधारक बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, सीसीए संयोजक के एल नारायण सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्पार्पण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू ने बिरसा मुंडा की जीवनी सहित अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष और बलिदान को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए उनके आदर्शों का पालन के लिए प्रेरित किया। प्रार्थना सभा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नागपुरी, गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किया गया, जो आकर्...