बदायूं, अगस्त 26 -- सिद्वबाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी विपलव भारती के नेतृत्व में मधुमेह रोग से बचाव के लिए बच्चों में चीनी के स्तर का नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मधुमेह रोग के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन और प्रसंस्कृत मीठे खाद्य स्रोत आम तौर पर ग्लूकोज के स्तर को बढ़ा देते हैं। इनसे बचने की कोशिश करना चाहिए। जबकि फाइबर, प्रोटीन और स्वस्थ वसा युक्त अच्छा आहार ग्लूकोज को स्थिर रखता है। व्यायाम, साइकिल चलाना,और पैदल चलना मधुमेह के रोग को नियंत्रित करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, रामौतार मौर्य, डॉ. प्रमोद शर्मा, प्रवीण मिश्रा को विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...