औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- एकीकृत बागवानी मिशन के तत्वावधान में 29 दिसंबर से संयुक्त कृषि भवन, औरंगाबाद में मधुमक्खी पालन का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित होगा। इस संबंध में जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. श्रीकांत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति और बेरोजगार युवक जिला उद्यान कार्यालय से संपर्क कर लिखित आवेदन जमा कर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले लोगों को संबंधित प्रखंड के बीएचओ से संपर्क कर नाम दर्ज कराना होगा। डॉ. श्रीकांत ने कहा कि शहद प्राचीन काल से पौष्टिक आहार और औषधीय दवा के रूप में उपयोग होता रहा है और सरकार के उद्यान विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सौ प्रशिक्षणार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है और महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण...