देवघर, जनवरी 24 -- सारवां। प्रखंड के सारवां गांव में खेत में काम कर रहे 53 वर्षीय सावित्री देवी सहित करीब आधे दर्जन किसानों को मधुमक्खी के झुंड ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर कर दिया। अन्य घायलों में 35 वर्षीय प्रमोद कुमार, 65 वर्षीय भीम वर्मा व 25 वर्षीय नन्दलाल वर्मा शामिल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। बताया कि सभी खेत में आलू उखाड़ रहे थे। अचानक भारी संख्या में वहां मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। किसी तरह भागकर एवं कंबल आदि ओढ़कर सभी ने किसी तरह अपना जान बचाया। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में किया गया। वहीं थाना अंतर्गत परसोडीह निवासी 38 वर्षीय राकेश कुमार सारवां बस स्टैंड के समीप बाइक से गिरकर घायल हो गया। लोगों द्वारा उसे इलाज के लिये सीएचसी सारवां लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथ...