चम्पावत, नवम्बर 6 -- टनकपुर। क्षेत्र में मधुमक्खियों का राहगीरों पर हमला बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन मधुमक्खियां लोगों पर हमला कर घायल कर रही हैं। गुरुवार को मधुमक्खियों के झुंड ने दूध लेने जा रहे पूर्वी विचई निवासी 16 वर्षीय भास्कर जोशी पुत्र राजेश जोशी पर मनिहारगोठ के निकट हमला बोल दिया। किशोर को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि किशोर के सिर और मुंह में मधुमक्खियों ने डंक मारे थे। बताया कि उपचार के बाद किशोर को छुट्टी दे दी गई। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...