गिरडीह, दिसम्बर 26 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर पारसनाथ की धरा मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नूतन वर्ष का स्वागत किया जायेगा। मधुबन में विशेष पूजा भक्ति कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ सुख समृद्धि व शांति की कामना की जायेगी। परंपरा के अनुसार, मधुबन में श्रद्धालुओं द्वारा नई उम्मीद के साथ बाबा का दर्शन वंदन कर नववर्ष का उत्सव मनाया जायेगा। नववर्ष को यादगार बनाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान होगा। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न धर्मशालाओं में कमरे की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए संस्थाओं द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि जैन अनुआइयों का आस्था का केंद्र सम्मेदशिखर पारसनाथ की धरती मधुबन में पश्चिमी सभ्यता से अलग हटकर भक्ति ...