मोतिहारी, सितम्बर 4 -- मधुबन। सड़क दुर्घटना में मेहसी के पास मृत मधुबन पुराना बाजार के दो चचेरे भाइयों का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। घरवालों की चीख पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। घटना में मृत आशिफ अंसारी(21) की माता हमिदा खातून व मासूम अंसारी उर्फ निराले(19) की माता मोसीना खातून अपने-अपने बेटे के शव से लिपट कर दहाड़े मारकर रोने लगी। रोते-रोते दोनों मृत युवकों की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे ग्रामीण भी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पा रहे थे। आसिफ के बड़े भाई अफताब आलम,छोटा भाई यासिन व बहन गुलनाज तथा मासूम के छाटे भाई रईश उर्फ प्यारे,बहन नफीसा खातून व दादी नूरजहां खातून की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। दोनों मृतक के पिता विदेश में मजदूरी करते हैं। आशि...