मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मोतिहारी। डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। चारों मरीज मधुबन के हैं। इससे पहले दस डेंगू के मरीज मधुबन तथा इसके पास के गांव में मिला है। मधुबन में लगातार डेंगू के केस मिलने से मधुबन तथा इसके आसपास गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन सभी गांव में छिड़काव के अलावा बीमार लोगों पर नजर रखने व डेंगू की जांच करने का निर्देश जारी किया गया है । डेंगू को लेकर सीएस के द्वारा पूरे जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट किया गया है। साथ हीविशेष निगरानी रखने के लिए आशा और आंगनबाड़ी सेविका से सहयोग लेने को कहा गया है। बताया जाता है शहरी क्षेत्र में भी छिड़काव के लिए नगर निगम व नगर परिषद को पत्र सीएस के द्वारा लिखा गया है। पिछले साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो मोतिहारी शहर ही हॉट स्पॉट था। 75 केस डेंगू के मिले थे । बावजूद अभी तक मो...