मोतिहारी, जून 12 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन थाने के जितौरा कसबा टोला ग्राम के एक युवक की संदग्धि स्थिति में मौत हो गयी है। मृत युवक जितौरा कसबा ग्राम के विजय सहनी का पुत्र राजेश सहनी (18) था। मधुबन के थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि गांव का ही एक युवक मंगलवार को बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए बाइक से राजेश सहनी को ले गया। तीन बाइक पर गांव के ही सात लोग मुजफ्फरपुर जिला मोतीपुर के एक पार्क में बर्थ डे पार्टी मनाए। लौटने के क्रम में एक बाइक मोतीपुर व मेहसी के बीच दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमें राजेश सहनी व अरविंद कुमार केसरी घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दी। वहां से उसके साथी एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्...