मधुबनी, जनवरी 22 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। मधुबनी शहर में रेलवे ओवरब्रिज के बजाय रेलवे अंडरपास बनेगा। ये बातें पटना में गुरुवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में कही गईं। इसमें सांसद, विधायक के साथ ही 38 सदस्य शामिल हुए। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित अलग-अलग मुद्दे उठाए गए। सांसद की ओर से मधुबनी शहर में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का मुद्दा उठाया गया। इस पर रेलवे की ओर से बताया गया कि वहां पर रेलवे ओवरब्रिज का नहीं, जल्द ही रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से काफी तेज गति से विकास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की ओर से जहां भी ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पत्र प्राप्त होता है। उस पर गंभीरता से विचार किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2025-26 म...