मधुनबी, दिसम्बर 26 -- मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के नवटोली में गुरुवार की रात्रि को ग्रामीण चिकित्सक दिनेश कुमार दिनकर के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया। गृह स्वामी को बंद बनाकर बदमाशों ने 10 लाख की डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों की संख्या 15-20 बताई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक बदमाश घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर दाखिल हुए थे। उन्हें बंधकर बनाकर डकैती को अंजाम दिया। अलमारी और बक्शे को तोड़कर सोना-चांदी और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने घर और दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नरहिया के थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम और डाग स्क्वायड की टीम बुलाई जा रही है। बदमाशों की पहचान के लिए भी पूछताछ जारी है। वहीं घटनास्थल ...