दरभंगा, अक्टूबर 5 -- हायाघाट। एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनियां-पंडासराय मुख्य पथ पर शनिवार की अलसुबह ब्रह्मोत्तरा चौक के पास लगभग 35 वर्षीय एक युवक को अर्धबेहोशी की अवस्था में पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना घर मधुबनी बताया। हालांकि इसके आगे वह अपना नाम-पता नहीं बता सका। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए बहादुरपुर पीएचसी में ले गयी, जहां से उसे डीएमसीएच भेज दिया गया। डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए शीतगृह में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...