पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ओपन साइट के जरिए लोगों के निजी डाटा को लीक करने का आईडिया मधुबनी से पकड़ाए बालक का था। उसी ने मुफस्सिल थाना के श्रीनगर सहनी टोला निवासी राकेश कुमार मंडल को इस तरह के बेवसाइट को डेवलप करने का आइडिया दिया था। जिसके बाद राकेश ने बेवसाइट को डिजायन करने के बतौर प्रोग्रामर भूमिका निभाई और उसमें वह सफलीभूत भी हुआ। मधुबनी जिले से पकड़ाया बालक दसवीं का छात्र का है। उसने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि राकेश एवं अन्य लोगों के साथ वह गैम्बलिंग एप्लीकेशन का प्रोमोशन कर लोगों को इस ओर आकर्षित करवा रह था। जिससे उसने करीब 15 लाख रूपये अर्जित किए हैं। अर्जित धन से कुछ रुपये उसने अपने परिवार के लोगों को भी दिया। परिजनों को उसने बताया था कि उसने यूट्यूब से कमाई की है। इसी दरम्यान उसने राकेश को लोगों ...