एक संवाददाता, जनवरी 13 -- मधुबनी जिले में सकरी थाना क्षेत्र के पंडौल पावर ग्रिड में मंगलवार शाम अचानक धमाका हो गया। बिजली आपूर्ति पैनल में हुए जोरदार विस्फोट में सहायक कार्यपालक अभियंता सहित चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि घटना के समय सभी कर्मचारी सप्लाई पैनल से जुड़े कार्य में जुटे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और पैनल में जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट के बाद पैनल में मौजूद लिक्विड में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चारों कर्मी बुरी तरह झुलस गए। घायलों में पूर्णिया निवासी अश्विनी कुमार (सहायक कार्यपालक अभियंता, पंडौल ग्रिड), खजौली निवासी सज्जन कुमार (ऑपरेटर), मधुबनी सदर के अंधरी निवासी गार्ड कमरुजमा तथा खजूरी निवासी गार्ड प्रमोद राय शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पंडौल और सकरी...